उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, दिल्ली-हरियाणा में आसार कम
- मौसम प्रणाली:
- कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है जो की अब उत्तरपूर्वी दिशा में मुड़ कर पश्चिमी-केन्द्रीय उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह डिप्रेशन बन सकता है।
- मॉनसून की अक्षीय रेखा लगभग मध्य भारत से होकर गुज़र रही है।
- पूर्वानुमान:
- आज उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अछि बारिश के आसार है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश ही संभव है। इन सभी इलाकों मे तेज़ हवाएं चलेगी।
- कल यानि 17 सितंबर को पश्चिमी और केन्द्रीय उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके में भरी बारिश के आसार हैं जिससे जल भराव की स्तिथि उतत्पन्न हो सकती है । पूर्वी राजस्थान में धीरे-धीरे बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी। दिल्ली और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश ही संभव है। इन सभी इलाकों मे तेज़ हवाएं चलेगी।
- 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश में अत्यधिक बारिश की संभावना है, उसका पूर्वानुमान विश्लेषाणुसर जारी किया जाएगा।
Weatherman Nishant Sharma
Cloudmet Weather
No comments:
Post a Comment