उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, दिल्ली-हरियाणा में आसार कम

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, दिल्ली-हरियाणा में आसार कम  

जारी: 15 सितंबर 2022 
  • मौसम प्रणाली:
  1. कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना हुआ है जो की अब उत्तरपूर्वी दिशा में मुड़ कर पश्चिमी-केन्द्रीय उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह डिप्रेशन बन सकता है। 
  2. मॉनसून की अक्षीय रेखा लगभग मध्य भारत से होकर गुज़र रही है। 
  • पूर्वानुमान:
  1. आज उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अछि बारिश के आसार है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश ही संभव है। इन सभी इलाकों मे तेज़ हवाएं चलेगी। 
  2. कल यानि 17 सितंबर को पश्चिमी और केन्द्रीय उत्तर प्रदेश के बड़े इलाके में भरी बारिश के आसार हैं जिससे जल भराव की स्तिथि उतत्पन्न हो सकती है । पूर्वी राजस्थान में धीरे-धीरे बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी। दिल्ली और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश ही संभव है। इन सभी इलाकों मे तेज़ हवाएं चलेगी। 
  3. 18 सितंबर को उत्तर प्रदेश में अत्यधिक बारिश की संभावना है, उसका पूर्वानुमान विश्लेषाणुसर जारी किया जाएगा। 
Weatherman Nishant Sharma 
Cloudmet Weather 

No comments:

Post a Comment

Cyclone Remal Track Forecast 02